दिल्ली एनसीआर

गर्दन से पार हो गई थी गोली मगर हार नहीं मानी और भिड़ गया बदमाशों से फिर…

कृष्णा नगर इलाके में आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक को उसकी पत्नी व बच्चों के सामने गोली मार दी। गोली युवक के जबड़े से घुसकर गर्दन से आरपार हो गई। इसके बावजूद युवक ने हार नहीं मानी और बहादुरी दिखाते हुए बदमाश से पिस्टल छीन ली।

घायल होकर भी बदमाशों पर टूट पड़े

इसके बाद सभी बदमाश मौके से भाग गए। घायल हालत में यशपाल (32) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें अगले दिन छुट्टी दे दी गई। यशपाल की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

बदमाशों से छीनी हुई पिस्‍टल पुलिस को सौंप दी

पीड़ित ने बदमाशों से छीनी गई पिस्टल पुलिस को सौंप दी है। उसमें पांच गोलियां हैं। पुलिस के अनुसार, यशपाल परिवार के साथ पूर्वी आजाद नगर इलाके में रहते हैं। परिवार में पत्नी, एक बेटा व अन्य परिजन हैं। वह साप्ताहिक बाजार में पटरी लगाते हैं।

देर रात शादी से लौट रहे थे सपरिवार

गत 18 जनवरी को वह छोटे भाई दिनेश के साथ उसकी कार में विवेक विहार एक शादी समारोह में गए थे। साथ में उनका बेटा चिराग (सात) व भांजा दक्ष (छह) भी था। देर रात एक बजे सभी घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में यशपाल के पास पत्नी का फोन आया और उसने कहा कि खाना खिलाकर लाओ। यशपाल ने पत्नी को घर के बाहर बुला लिया और जब वह कार से पत्नी को लेकर जाने लगे तो बदमाशों ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी।

दो युवकों ने किया हमला

कार से दो युवक उतरकर आए। आरोप है कि उसमें से एक युवक से पहले कुछ दिन पहले यशपाल की कहासुनी हुई थी। उन्हें देखकर यशपाल भी कार से बाहर आ गए। इस दौरान दूसरे युवक ने जेब से पिस्टल निकालकर यशपाल को गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी यशपाल ने बदमाश से पिस्टल छीन ली। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button