अमेरिकी बैंक में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत- पुलिस
दक्षिणी अमेरिका के फ्लोरिडा में सेब्रिंग तट पर गुरुवार को एक बंदूकधारी ने 5 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस प्रमुख कार्ल होगलुदं ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कम से कम पांच लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है.’’
हमलावर द्वारा संवेदनहीनता के साथ इन लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस प्रमुख कार्ल होगलुदं ने यह भी बताया कि कथित शूटर की पहचान सेब्रिंग के 21 वर्षीय निवासी के रूप में की गई है और उसे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक एक बैंक में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि अभी हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. गोलीबारी की इस घटना की जांच जारी है.
आपदा नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार अमेरिका में गोलीबारी और हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है। इस प्रकार की घटनाओं में 2017 में करीब 40,000 लोगों की मौत हुई है.