ट्रेंडिग

जेसन होल्डर 8वें नंबर पर डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने,

जब आपकी टीम का सामना दुनिया की नंबर-1 टीम से हो, तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यही किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ (West Indies vs England) पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाकर ना सिर्फ विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेला, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. जेसन होल्डर ने इस मैच में 202 रन की नाबाद पारी खेली. खास बात यह कि उन्होंने यह पारी आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए खेली.

 

जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ 202 रन बनाकर दुनिया के तीसरे और वेस्टइंडीज के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया है. उनसे पहले सिर्फ दो बल्लेबाज ही ऐसा कर सके हैं. आठवें नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. उन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान के ही इम्तियाज अहमद आठवें नंबर पर 209 रन बना चुके हैं.

मेजबान वेस्टइंडीज ने कप्तान जेसन होल्डर (202) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है. उसने इंग्लैंड के सामने 628 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं. यानी, उसे जीत के लिए आखिरी दो दिन में कम से कम 572 रन और बनाने होंगे. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 289 रन बनाए हैं. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 77 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह विंडीज को पहली पारी में 212 रन की बढ़त मिली.

Related Articles

Back to top button