विदेश

फिलीपींस : चर्च में धर्मसभा के दौरान विस्फोट, 27 की मौत

फिलीपींस के सुलु प्रांत स्थित एक चर्च में रविवार को धर्म सभा के दौरान हुए दो विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट सुबह सवा आठ बजे जोलो कैथेड्रल में हुए।


फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक ऑस्कर अल्बायाल्दे ने कहा कि विस्फोट इंप्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि एक विस्फोट चर्च के भीतर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट इसके प्रवेश द्वार के समीप हुआ। अल्बायाल्दे ने कहा, “दोनों विस्फोट एक मिनट के अंतराल पर हुए।”उन्होंने कहा, “हम मानव जिंदगियां छीन लेने के इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं चाहे अपराधियों का इसकी पीछे कोई भी मकसद क्यों न हो। हम (पीएनपी) अन्य सरकारी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि जो भी इस हमले की पीछे हैं, उनकी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related Articles

Back to top button