उत्तर प्रदेश

संगम में डुबकी लगाने के बाद मंत्रियों के साथ उरी फिल्म देंखेंगे CM योगी

सूबे की सरकार मंगलवार को पहली बार लखनऊ से बाहर बैठेगी। मेला क्षेत्र में निर्मित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में 11 बजे से बैठक प्रस्तावित है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री संगम में डुबकी लगाने जाएंगे। मंत्री परिषद के सदस्य 450 साल बाद खोले गये अक्षयवट और सरस्वती कूप का भी दर्शन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री और सूबे के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री व कैबिनेट के अन्य साथियों को मोबाइल थियेटर में उरी फिल्म भी दिखाएंगे। मेला क्षेत्र में इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह पहला अवसर है जब सूबे की सरकार राजधानी से बाहर बैठने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा कैबिनेट के कुल 22 मंत्री सदस्य और 6 अधिकारी मौजूद रहेंगे। आईसीसीसी मेला क्षेत्र की हर व्यवस्था की निगरानी के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक बजट से तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर को अपने दौरे में इस केंद्र का निरीक्षण किया था। 24 जनवरी को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ ने भी आईसीसीसी का दौरा किया था।

Related Articles

Back to top button