मध्य प्रदेश
क-बस के बीच जोरदार टक्कर, आधा दर्जन घायल
मनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब कटनी की तरफ जा रही बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई।
जिससे बस में सवार कई यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 22 पीए 1675 जब फ्यूरी से हाईवे की ओर मुड़ी, उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।