बिहार: तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक मामले की सुनवाई आज
Tej Pratap Yadav Divorce Case: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा दाखिल तलाक के मुकदमे पर आज पटना सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले, 8 जनवरी को तेजप्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर होने वाली सुनवाई टल गई थी। तलाक की अर्जी पर जिस जज को सुनवाई करनी थी लेकिन उनका ट्रांसफर हो गया था और नए जज ने सुनवाई की अगली तारीख 31 जनवरी निर्धारित दी थी।
आप को बता दें कि 2 नवंबर 2018 को तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी के पांच महीने के बाद ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी। तेजप्रताप यादव ने 13 (1) (1a) हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है, जिसका केस नंबर 1208 है। तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके चंद्रिका राय की पोती हैं।