दिल्ली: मंडी हाउस से संसद मार्ग तक आज पैदल मार्च करेंगे तेजस्वी यादव
लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज 13 प्वाइंट के विभागवार रोस्टर के खिलाफ दिल्ली में मंडी हाउस से संसद मार्ग तक पैदल मार्च करेंगे। तेजस्वी यादव ने इस मार्च में सभी साथियों से शामिल होने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने इस महत्वपूर्ण मसले पर अध्यादेश लाने से इनकार कर दिया है। आरोप लगाया है कि लंबी लड़ाई के बाद हासिल आरक्षण की हत्या हुई है। दावा किया कि आज 496 कुलपतियों में 6 आदिवासी, 6 दलित और 36 पिछड़े हैं, बाकी 448 कुलपति उच्च जाति के हैं।
बुधवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि आपकी रहनुमाई में सामाजिक न्याय को कुचला जा रहा है। संविधान द्वारा दी गयी आरक्षण की धज्जियां उड़ायी जा रही है। पहले जहां यूनिवर्सिटी को यूनिट मानकर वहां 200 प्वाइंट रोस्टर के जरिए बहाली होती थी, वहीं अब 13 प्वाइंट के विभागवार रोस्टर की साजिश की गयी है। कहा कि आम बहुजन अपने खिलाफ इस षड्यंत्र को सरल शब्दों में समझे कि उनके बाल-बच्चे अब प्रोफेसर नहीं बन पाएंगे।