Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
CM योगी आज मुरादाबाद में, अमित शाह के साथ बूथ अध्यक्षों को देंगे चुनावी मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ शनिवार को गजरौला में पश्चिम क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को चुनावी मंत्र देंगे। भाजपा नेता गजरौला के रमाबाई डिग्री कॉलेज में दोपहर दो बजे से आयोजित इसी बैठक में पश्चिम क्षेत्र में चुनावी चौसर सजाने की शुरुआत करेंगे। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी विजय बहादुर पाठक भी बूथ अध्यक्षों को चुनावी टिप्स समझाएंगे।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार दोपहर 1.40 बजे राजकीय वायुयान से मूढापांडे हवाई पट्टी पर आएंगे। यहां से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर दो बजे गजरौला स्थित जुबिलैंट क्रिकेट मैदान पहुंचेंगे। वहां दो बजे से रमाबाई अंबेडकर महाविद्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के बाद शाम 5.35 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद की मूढ़ापांडे हवाईपट्टी पर आएंगे। यहां पांच मिनट रुकने के बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।