केंद्रीय अंतरिम बजट में किसानों के साथ मजाक: सूर्यकांत धस्माना
मोदी सरकार के अंतरिम बजट को जुमला करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अंतरिम बजट को हास्यास्पद करार दिया। कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के बजाय प्रतिवर्ष मात्र छह हजार रुपये देने का एलान हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के मामले में मोदी सरकार फिसड्डी साबित हुई है। ताजा आंकड़ों से यह साबित हो गया है कि नोटबंदी व जीएसटी ने देश में बेरोजगारी को इतना बढ़ाया कि पिछले 45 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बजट महज जुमला है और जनता जो पिछले पांच साल से परेशान है, अब जुमलों में नहीं फंसने वाली। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी ने कहा कि बजट में आगामी लोकसभा चुनाव का खौफ साफ दिखाई दे रहा है। जनता परिर्वतन का मन बना चुकी है और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है।