विदेश

डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा, वापस आ जाओ ग्लोबल वार्मिंग, यूज़र्स ने जमकर ली क्लास

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर अपने एक ट्वीट के कारण विवादों में छा गए हैं। दरअसल,  ट्रंप ने अमेरिका के मध्‍य पश्चिमी हिस्‍से में जारी भयंकर सर्दी को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में ट्रम्प ने पहले तो पोलर वोरटेक्‍स के कारण से अमेरिका में गिरते तापमान की बात की। फिर उन्‍होंने ग्‍लोबल वॉर्मिंग का उल्लेख किया।

ट्रंप ने ग्‍लोबल वॉर्मिंग की स्‍पेलिंग तो गलत लिखी ही, किन्तु फिर उन्‍होंने ग्‍लोबल वॉर्मिंग के वापस लौटने की अपील भी कर डाली। ट्रंप की इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनकी शिक्षा पर भी सवाल उठा दिए हैं। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘खूबसूरत मिडवेस्‍ट में विंडचिल तापमान -60 डिग्री तक पहुंच चुका है, ठंड का अब तक सर्वोच्‍च रिकॉर्ड, आगामी दिनों में मिडवेस्‍ट और ठंडा होगा। लोग एक मिनट के लिए भी घर से बाहर नहीं निकाल सकते हैं। ग्‍लोबल वॉर्मिंग ये क्‍या हो रहा है। तेजी से वापस आ जाओ, हमें तुम्‍हारी आवश्यकता है।’ 

ट्रम्प  ने अपनी ट्वीट में ग्‍लोबल वॉर्मिंग की स्‍पेलिंग भी गलत लिखी, उन्होंने लिखा, ‘Global Waming’ जबकि सही स्‍पेलिंग होती है, ‘Global Warming’। ट्रंप की इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन पर क्‍लाइमेट चेंज की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। एक यूजर ने लिखा है कि, ‘क्‍या आप वास्‍तव में क्‍लाइमेट चेंज को लेकर अनजान हैं। क्‍या आपने कभी अपनी जिंदगी में एक भी पुस्तक नहीं पढ़ी है।’ एक और यूजर ने ट्वीट में लिखा, ‘हमें कभी भी ऐसा राष्‍ट्रपति नहीं चाहिए, पहले मुझे लगता था कि मैं इस राष्‍ट्रपति के शासनकाल का काफी अच्‍छे से लुत्‍फ उठा पाऊंगा।’

Related Articles

Back to top button