जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर कोर्फबाल में उपविजेता रहा

जम्मू-कश्मीर की सीनियर कोर्फबाल टीम ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में संपन्न हुई फेडरेशन कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। मेजबान हिमाचल प्रदेश की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही।

हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल एसोसिएशन द्वारा कोर्फबाल फेडरेशन के तत्वाधान से प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से ऊना में किया गया। इसमें जम्मू-कश्मीर की टीम मेजबान हिमाचल प्रदेश से 4-7 गोल से हारकर खिताब जीतने से वंचित रह गई। जम्मू-कश्मीर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की टीम का कुल मिलाकर शानदार प्रदर्शन रहा। जम्मू-कश्मीर ने पूल ए के सभी तीन मुकाबलों में हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान की टीम को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें महाराष्ट्र को जम्मू-कश्मीर ने 7-5 गोल से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। जम्मू-कश्मीर कोर्फबाल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीएस वजीर ने टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है।

Related Articles

Back to top button