अपने शानदार अभिनय से सिनेमाप्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं।बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात 54 वर्ष की उम्र में अबू धाबी में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी एक पारिवारिक शादी समारोह में हिस्सा लेने अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ अबू धाबी गई थीं जहां अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। श्रीदेवी का बॉलीवुड में प्रवेश 1978 फिल्म सोलहवाँ सावन से किया था। लेकिन उन्हे सबसे अधिक ध्यान 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से हुआ। सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, खुदा गावाह और जुदाई उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं। 2013 में सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा था। श्रीदेवी पाँच फिल्मफेयर अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी थी।
श्रीदेवी की याद में फिल्म खुदा गवाह का ये गाना सुनिए.
बहरहाल, बॉलीवुड की ओर से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है। श्रीदेवी को प्यार करनेवाले हर व्यक्ति के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ वहीं, प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘यह सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरी ऑल टाइम फेवरिट श्रीदेवी नहीं रहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को ताकत दें।