मध्य प्रदेश
चलती स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बची जान
सतना के लवडेल स्कूल की बस में अचानक आग भड़क गई। आग की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के अलावा कोलगंवा थाने का बल मौके पर पहुंचा और बस में बैठे बच्चे को सकुशल नीचे उतारा।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। घटना सेमरिया चौराहा बस स्टैंड के पास हुई। बस में आग लगने की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया था। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने लोगों को भीड़ को मौके से हटाया। तब जाकर रास्ता साफ हुआ।