उत्तराखंड
14 साल की NCC Cadet ने राजपथ RD Parade में उत्तराखंड का नाम किया रोशन
नागरिक मंच नई टिहरी व राड्स संस्था ने गणतंत्र दिवस पर राजपथ दिल्ली में आयोजित परेड में शामिल हुई एनसीसी कैडेट शिवानी रावत का नागरिक अभिनंदन किया गया। मंगलवार को मिलन केंद्र बौराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट कैडेट जूनियर डिविजन के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली छात्रा शिवानी रावत को सम्मानित किया। मंच के अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल ने कहा कि छात्रा शिवानी रावत ने 14 वर्ष की कम उम्र में राजपथ पर होने वाली परेड के लिए चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है।