बिहार

बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुस कर पंचायत सचिव की मारी गोली

बिहार के बेगूसराय में लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पन्हास चौक के समीप शुक्रवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने घर में घुस पंचायत सचिव सत्येंद्र नाथ चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक से आए बदमाशों ने पंचायत सचिव को उस समय गोली मारी जब वह किचन में चाय बना रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार, एएसपी मनोज तिवारी, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान ने मामले की पड़ताल की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के  लिए सदर अस्पताल भेज जांच में जुट गई। घटना स्थल से दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जकनकारी के अनुसार मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा गांव निवासी पंचायत सचिव चेरियाबरियारपुर प्रखंड के शाहपुर में कार्यरत थे। पन्हास में वह किराए के मकान में रहते थे।

Related Articles

Back to top button