बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की इस आरती से करें उन्हें खुश
बसंत पंचमी मां सरस्वती को समर्पित त्यौहार माना जाता है. आप सभी जानते ही होंगे कि इस साल यानी 2019 में 9 और 10 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जा रही है. माँ सरस्वती के त्यौहार के दिन उनकी आरती ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं माँ सरस्वती की वह आरती जो आप बसंत पंचमी के दिन गए सकते हैं और माँ को खुश कर सकते हैं. इसे सुनते ही माँ सरस्वती आपको आपका मनचाहा वरदान देंगी.
मां सरस्वती की आरती
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ ॐ जय..
बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ ॐ जय..
देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ ॐ जय..
विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ ॐ जय..
धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ ॐ जय..
मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ ॐ जय..
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..