विदेश

वर्जीनिया के डिप्टी गवर्नर पर अब एक और महिला ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर जस्टिन फेयरफाक्स पर एक दूसरी महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने दावा किया कि वर्ष 2000 में ड्यूक यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जस्टिन ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था. महिला का दावा सामने आने के बाद शीर्ष डेमोक्रेट अब और जोरदार तरीके से जस्टिन से इस्तीफा मांगेंगे.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मैरीलैंड की रहने वाली महिला मेरेडिथ वॉटसन ने शुक्रवार को कहा कि उन पर वर्ष 2000 में फेयरफॉक्स द्वारा सोच समझकर और आक्रामक रूप से हमला कर यौन उत्पीड़न किया गया. उन्होंने फेयरफॉक्स से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की.

वॉटसन का यह आरोप कैलिफोर्निया की एक राजनीतिक विज्ञान प्रोफेसर वैनेसा सी. टायसन के आरोपों के बाद आया है. वैनेसा ने कहा था कि बॉस्टन में 2004 डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेंशन के दौरान फेयरफॉक्स द्वारा उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था.

Related Articles

Back to top button