न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत को दिया 162 रनों का लक्ष्य
सोफी डिवाइन (72) के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए.
52 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के लगाने वाली डिवाइन के अलावा सूजी बेट्स ने 24 तथा कप्तान एमी सैदरवेट ने 31 रनों का योगदान दिया. हाना रो 12 रन बनाकर आउट हुईं.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मानसी जोशी और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली.
भारत ने किया बदलाव
भारत ने इस मैच में एक बदलाव किया है. डायालन हेमलता चोटिल हैं. उनकी जगह मिताली राज ने ली है. बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है.
टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया और मिताली राज.
न्यूजीलैंड : सोफी डेवाइन, सूजी बेट्स, हाना रो, एमी सैदरवेट (कप्तान), केटी मार्टिन, एना पीटरसन, लेह कास्पेरेक, हाले जेनसन, अमेलिया केर, लिया ताहूहू और रोसमेरी मायेर.