देश

यूपी में बीजेपी करेगी ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ की शुरुआत तो कांग्रेस करेगी ‘महामंथन’

यूपी में आज से बीजेपी के मेगा कैंपेन, ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान की शुरुआत होगी. यह अभियान 12 फरवरी से 2 मार्च तक चेलगा. इस अभियान के तहत भाजपा का लक्ष्य यूपी में पचास लाख घरों पर भाजपा का झंडा लगाने का है. पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय न्यू हैदराबाद कॉलोनी स्थित आवास पर पार्टी का झंडा फहराएंगे. प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल पार्टी कार्यालय पर फहराएंगे झंडा. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में अपने आवास पर झंडा लगाएंगे.

बता दें कि यूपी में यह अभियान चार चरणों में चलेगा. इस महाअभियान के तहत 12-13 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, महापौर अपने घरों पर कार्यकर्ताओं को बुलाकर चाय पर करेंगे चर्चा और अपने घरों की छत पर भाजपा का झंडा फहराएंगे. अभियान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर हैशटैग (#MeraPariwarBhajapaPariwar) के जरिए ट्विटर पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाकर आमजन को जोड़ने की होगी कोशिश.

Related Articles

Back to top button