देश
संसद भवन में लगेगा पूर्व पीएम वाजपेयी का आदम कद चित्र
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदम कद चित्र का अनावरण करेंगे. संसद के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि राष्ट्रपति संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पूर्व पीएम वाजपेयी के चित्र का अनावरण करेंगे. इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न दलों के अन्य नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.
बता दें कि 7 फरवरी को संसद की पोट्रेट समिति की अध्यक्ष एवं स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अटलजी का तैल चित्र लगाये जाने की तिथि का फैसला किया था. इस तैल चित्र को चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने तैयार किया है .