उत्तर प्रदेश
लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए अखिलेश यादव, काफिले के साथ जाना चाह रहे थे प्रयागराज
लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका है. मंगलवार को अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया. अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने किन कारणों से रोका.
अखिलेश ने जाहिर की नाराजगी
लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है. अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोका जा रहा है.