बिहार

सुशील मोदी आज सदन में पेश करेंगे बजट, 1.91 लाख करोड़ खर्च का अनुमान

बिहार सरकार वित्तीय वर्ष (2019-20) के लिए आज (मंगलवार को) सदन में बजट पेश करेगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी दोपहर में बजट पेश करेंगे. इस वर्ष 1.91 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा. बिहार सरकार इस वर्ष सबसे अधिक शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेगी. इसके लिए 20309 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग को 15 हजार 814 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

इस वित्तीय वर्ष में ग्रामीण कार्य के लिए 9896 करोड़, समाज कल्याण विभाग को 6997 करोड़, ऊर्जा विभाग को 4583 करोड़ और पथ निर्माण विभाग के लिए 5936 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5149 करोड़ रुपए, पंचायती राज में 3114, नगर विकास में 3075 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा जल संसाधन विभाग को 2662 करोड़, कृषि के लिए 2344 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में रखा जाएगा.

यह चुनावी साल है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिहार सरकार भी केंद्र सरकार की तरह अंतरिम बजट की तरह कई लोक-लुभावन वायदे करेगी. साथ ही किसानों के लिए बजट में क्या कुछ खास होता है इसपर भी सभी की नजरें रहेंगी.

Related Articles

Back to top button