Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिग
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय मौर्य के घर पहुंचे सीएम योगी, दी श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विजय कुमार मौर्य के घर भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव में आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे।
सीएम योगी ने कहा कि शहीद के परिवार की सभी मांगों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। शहीद विजय के अंतिम संस्कार के वक़्त न आ पाने का दुख भी जताया।
वहीं शहीद विजय की पत्नी विजयलक्ष्मी ने सीएम से मुलाकात पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि सीएम ने हमसे कुछ नहीं पूछा। उनके आने का कोई मतलब नहीं था।