लोजपा सांसद चिराग पासवान ने PM को लिखा खत, कहा- आतंकियों का खात्मा अब जरूरी
पटना। एनडीए के घटक दल लोजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी आतंकवादियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिख कर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को जड़ से मिटाने के लिए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पिछले पांच साल में देश तरक्की के राह पर आगे बढ़ा है और इसी वजह से भारत की तरक्की से पाकिस्तान विचलित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद जहां देश भर में आक्रोश नजर आ रहा है।
लोजपा सांसद ने कहा कि इस बार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तब तक ना रोकी जाए, जब तक एक भी आतंकवादी जीवित हो। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को आतंकियों ने बड़ा हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। इनमें बिहार के दो लाल भी शामिल थे।