प्रदेश
प. बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- सभी भाषाओं का सम्मान, मातृभाषा हमारा गौरव
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिए लेकिन मातृभाषा हमारी गौरव है। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया।
इसमें उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है। इस मौके पर मैं सभी लोगों को शुभकामनाएं दे रही हूं। मैं कहना चाहती हूं कि दूसरी सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिए लेकिन मातृभाषा हमारा गौरव होती है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फ़रवरी को मनाया जाता है। 13 नवंबर, 1999 को यूनेस्को ने इसे स्वीकृति दी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले।