विदेश

बंदूकधारी आतंकवादियों ने सोमालियाई सांसद की हत्या कीः पुलिस

 सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को बंदूकधारियों ने एक दिग्गज राजनेता की गोली मार कर हत्या कर दी. अल-शबाब के आतंकवादियों द्वारा नेताओं पर हमले का यह नया मामला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. सांसद ओसमान एल्मी बोकोर की गिनती सबसे उम्रदराज सांसदों में की जाती है और ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने 80वें साल में थे.

पाकिस्‍तान का यू-टर्न: जैश-ए-मोहम्‍मद के मुख्‍यालय को बताया मदरसा, नियंत्रण लेने से भी मुकरा

बंदूकधारियों ने राजधानी मोगादिशु के उत्तर क्षेत्र में स्थित सांका के निकट उनकी हत्या कर दी. सांसद को गोली मारने के बाद बंदूकधारी आतंकी घटना स्थल से कार से फरार हो गए. शबाब समर्थित एक वेबसाइट में इस हत्या की जिम्मेदारी संगठन ने ली है. राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बदुल्लाही फारमाजो ने इस हत्या की निंदा की है.

Related Articles

Back to top button