मध्य प्रदेश

सतना अपहरण कांड : स्कूल बस से इस तरह किडनैप हुए थे जुड़वा भाई

स्कूल बस से अगवा हुए जुड़वा भाई प्रियांश और श्रेयांश के शव बांदा में मिलने के बाद पूरे इलाके में रोष फैल गया है। बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने अपहरणकर्ताओं को 25 लाख रुपए भी दे दिए थे, फिर भी उन्होंने बच्चों को मार दिया। 12 फरवरी को यूकेजी के छात्र प्रियांश और श्रेयांश घर जाने के लिए अपनी स्कूल बस (क्रमांक एमपी 19 पी 0973) में बैठे थे। तभी उसी बस को रोककर बदमाश पिस्टल दिखाते हुए अंदर चढ़े, इस दौरान बस में शिक्षिका, बस चालक, कंडक्टर और 30 बच्चे मौजदू थे।

एक बदमाश ने शिक्षिका को बंदूक दिखाई और दूसरा बदमाश प्रियांश और श्रेयांश को उठा लाया। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में वे बच्चों को बाइक पर बैठाकर स्कूल परिसर से बाहर निकल गए। यहां लगे कैमरों में भी वे कैद हो गए थे। मासूम यह सोचकर बस में बैठे थे कि अब वे अपने घर जाकर माता-पिता से मिलेंगे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें अपने परिवार से हमेशा के लिए जुदा कर दिया।

Related Articles

Back to top button