खबर 50
शिव पूजा का बहुत शुभ दिन है महाशिवरात्रि
श्रीशिवशंकर के यूं तो कई मंत्र, श्लोक, स्तोत्र, चालीसा और अष्टक उपलब्ध हैं लेकिन आप अगर सब नहीं जप सकते हैं तो महाशिवरात्रि पर
12 नामों की द्वादश नामावली आपके काम की है…
* श्रीशिवशंकर द्वादशनामावली
ॐ सोमनाथाय नमः.
ॐ मल्लिकार्जुनाय नमः.
ॐ महाकालेश्वराय नमः.
ॐ ओंकारेश्वराय नमः.
ॐ वैद्यनाथाय नमः.
ॐ भीमाशंकराय नमः.
ॐ रामेश्वराय नमः.
ॐ नागेश्वराय नमः.
ॐ विश्वनाथाय नमः.
ॐ त्रयम्बकेश्वराय नमः.
ॐ केदारनाथाय नमः.
ॐ घृष्णेश्वराय नमः.
पुराणों में वर्णित है कि शिव के 12 नाम जन्मकुंडली के 12 भावों का सुख देते हैं…