विदेश
PoK में भारतीय कार्रवाई में केवल आतंकियों का हुआ खात्मा, आम नागरिकों को खरोंच तक नहीं आई
भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी भी पाकिस्तानी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा, जैसा की भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई रणनीतिक के तहत ऐसा तय ही किया था. लेकिन पाकिस्तान यह दावा कर रहा है कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में आम लोग भी हताहत हुए हैं. हालांकि उसका यह दावा पीओके के ही आम नागरिक नकारते दिख रहे हैं कि भारत की कार्रवाई में ऐसा कुछ नहीं हुआ और किसी भी सिविलयन को कोई क्षति नहीं पहुंची.
दरअसल, पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट में एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें उसने स्थानीय लोगों को बात की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जाबा में मंगलवार सुबह ग्रामीणों की नींद उस वक्त लगातार हुए विस्फोटों से खुल गई.