सीएम योगी आदित्यानाथ आज आएंगे कानपुर, शहर को देंगे ये खास सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को 1 घंटा 20 मिनट तक कानपुर में रहेंगे. वह गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 9:50 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे.
सीएम योगी के कार्यक्रम पर एक नजर
9:55 बजे वह मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 से 11 बजे तक मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां से 11:05 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के हैलीपेड पर पहुंचेंगे. वहां से 11:10 बजे वह प्रस्थान कर जाएंगे.
कानपुर के बाद मुख्यमंत्री फतेहपुर जिले के दौरे पर निकलेंगे. जिले को सेहत, सड़क, पेयजल, आंगनबाड़ी से जुड़ी 41 परियोजनाओं का शिलान्यास व आठ का लोकार्पण कर विकास की सौगात देंगे. यहां से वह 1:30 बजे प्रतापगढ़ के लिए रवाना होंगे.
कई केंद्रीय मंत्री भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
सीएम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी रहेंगे. दो घंटे में सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनका हेलीकाप्टर 11:30 बजे पहुंचेगा.