खबर 50

भारत में कल लॉन्च होगा रेडमी नोट 7, ये हो सकती है कीमत

भारत में आज रेडमी अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 लॉन्च करेगी। बताते चलें कि इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है। चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 7 को 999 युआन (लगभग 10,300 रुपये) में लॉन्च किया था। इस बजट फोन में टाइप सी यूएसबी केबल भी है। यह मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से तैयार किया गया है। साथ ही यह फोन  waterdrop notch के साथ आता है।

रेडमी नोट 7 में 6.3-inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आआया है। सबसे खास बात यह है कि इस बजट फोन में टाइप सी यूएसबी केबल दी गई है, जो एक प्रीमियम फोन को अहसास दिलाती है और यह फीचर बजट फोन में दिखने को नहीं मिलता है। कंपनी मजबूत बैटरी के बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी है।  कैमरे की बात करें तो इसमें 48-megapixel का कैमरा दिया गया है। ऐसे में यह फोन उन फोन की सीरीज में शामिल हो गया है जो 40 मेगापिक्सल से ज्यादा के कैमरे हैं और उनकी संख्या बहुत ही कम है। भारतीय बाजार में जल्द ही हॉनर व्यू 20 लॉन्च होने वाला है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। शाओमी रेडमी नोट 7 में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जो AI के साथ आता है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है कि भारत में लॉन्च होने वाले फोन में यह सभी फीचर मौजूद होंगे।

Related Articles

Back to top button