ट्रेंडिग

मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च होगा रियलमी 3

बेहद ही कम वक्त में रियलमी ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट अपने लिए खासा नाम बनाया है। जल्द ही अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन रियलमी 1 (Realme 2) का अपग्रेड लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि रियलमी 3 हैंडसेट को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में कई टीजर भी जारी किए गए हैं। दूसरी तरफ, रियलमी के एक और डिवाइस रियलमी ए1 के बारे में जानकारी मिली है जिसे Realme 3 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

टेक जगत के मुताबिक, इस डिवाइस में वाटरड्रॉप नॉच और चौड़े बेजल आ सकते हैं। इसके अलावा फोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी नजर आ रहा है। फोन को 137,976 का स्कोर मिला है। रियलमी का यह नया फोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस हो होगा और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी 3 के दो प्रोसेसर वेरिेएंट होंगे। फोन में अलग-अलग मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आएगा। एक मॉडल हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा जिसे सिर्फ भारत में लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। एक अन्य लीक में इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कोलोर ओएस 6.0 हो सकता है। साथ ही इस फोन में स्क्रीन पर ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच हो सकता है।

Related Articles

Back to top button