यूपी सरकार किसानों से 1860 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पहली अप्रैल से गेहूं खरीदेगी
रबी के मौजूदा सीजन में उप्र सरकार किसानों से पहली अप्रैल से 15 जून तक 1860 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी। केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1840 रुपये निर्धारित किया है। प्रदेश सरकार ढुलाई, छनाई और अन्य खर्चे के रूप में 20 रुपये अतिरिक्त देगी।
आठ एजेंसियां केंद्रों पर गेहूं खरीद करेंगी। लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन खरीद का है। खरीद के 72 घंटे के भीतर आरटीजीएस के जरिये किसानों के खाते में भुगतान हो जाएगा। इससे प्रदेश के 2.40 करोड़ किसान परिवारों को लाभ होगा। गेहूं क्रय केंद्र सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगे।
2013-14 में 1400 रुपये थी एमएसपी
मालूम हो कि केंद्र में यूपीए सरकार के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रुपये था। 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर भाजपा इसमें अब तक 440 रुपये की वृद्धि कर चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा बोनस या किसी अन्य रूप में देय धनराशि इससेअलग है।