बिहार

रैली के लिए थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे PM मोदी, इंतजार कर रही भारी भीड़

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज पटना के गांधी मैदान में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ‘संकल्प’ रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है। इस ऐतिहासिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगाें की भारी भीड़ जुटने लगी है। प्रधानमंत्री के पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी महत्वपूर्ण वक्ता होंगे। हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं।
– रैली के लिए नई दिल्‍ली से रवाना होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इससे जुड़ने की अपील की। रैली में प्रधानमंत्री का संबोधन अपराह्न 12.45 बजे शुरू होगा।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज पटना के गांधी मैदान में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ‘संकल्प’ रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है। इस ऐतिहासिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगाें की भारी भीड़ जुटने लगी है। प्रधानमंत्री के पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी महत्वपूर्ण वक्ता होंगे। हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं।
– रैली के लिए नई दिल्‍ली से रवाना होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इससे जुड़ने की अपील की। रैली में प्रधानमंत्री का संबोधन अपराह्न 12.45 बजे शुरू होगा।

– राजग की संकल्प रैली के लिए करीब 150 फीट चौड़ा व 15 फीट ऊंचा मंच बताया गया है।
– राजग के घटक दलों के पोस्‍टर-बैनर से पटना पटा दिख रहा है। पटना के आयकर गोलंबर को जदयू के झंडा़ें व बैनर-पोस्‍टरों से पाट दिया गया है। डाकबंगला चौराहा भी राजग के बैनर-पोस्‍टर व झंडे से पटा दिख रहा है।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, एक नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हें। वे 11.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। प्रधानमंत्री 11.45 बजे पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना के गांधी मैदान के लिए रवाना होकर 12 बजे पहुंचेंगे। वे 12.45 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री रैली के बाद 1.35 में गांधी मैदान से पटना एयरपोर्ट के लिए चलकर 1.50 बजे वहां पहुंचेंगे। वे 1.55 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्‍थान कर जाएंगे।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त

रैली को लेकर पटना के गांधी मैदान में भारी सुरक्षा के इंतजाम हैं। मैदान के बाहर भी चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है। गांधी मैदान में अस्थायी थाना बनाया गया है। इसमें एक इंस्पेक्टर समेत 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रैली की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही पटना में हाई अलर्ट
जारी किया गया है। बीते लोकसभा चुनाव के पहले पटना गांणी मैदान में ही नरेंद्र मोदी की रैली के पहले बम धमाके हुए थे। पांच लाख लोगों

के आने का अनुमान

रैली की तैयारियों में राजग के तीनों घटक दल जी जान से जुटे रहे। शायद ही कोई गांव-टोला बचा हो, जहां के लोगों को रैली में आने का आमंत्रण न मिला हो। लोगों को लाने के लिए डेढ़ दर्जन रेलगाडिय़ों के अलावा छह हजार बसों का इंतजाम किया गया है। राजधानी में आने वालों को असुविधा न हो, इसके लिए राजधानी से जोडऩे वाले सेतुओं को वन वे कर दिया गया है। इन कोशिशों से इतर अपने स्‍तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आने वालों की संखया भी कम नहीं है। ऐसे में रैली में भारी भीड़ जुटने की उम्‍मीद जताई जा रही है।
सीमा पार की सैन्य कार्रवाई के बाद नरेंद्र मोदी को सुनने की दिलचस्पी बढ़ी है। लिहाजा, भीड़ के अधिक होने का अनुमान है। राजग का दावा है कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पांच लाख से अधिक भीड़ जुटेगी।

पीएम मोदी से महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्‍मीद 

रैली का राजनीतिक महत्व इसलिए बढ़ गया है कि यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही है और एक तरह से यहां से चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। हालांकि, इसके पहले 17 फरवरी को प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में राज्य के लिए 33 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की थी। इसमें पटना मेट्रो की महात्वाकांक्षी परियोजना भी शामिल है। इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान राज्य के विकास के लिए कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।
नौ साल बाद किसी चुनावी मंच पर साथ दिखेंगे मोदी-नीतीश 
यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री की हैसियत से नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही मंच से एनडीए के पक्ष चुनाव की कोई चर्चा करेंगे। दोनों किसी राजनीतिक रैली में नौ साल बाद एक साथ दिखेंगे।

राजग की रैली पर विपक्ष की भी नजर 

राजग की इस रैली पर विपक्षी दलों की भी नजर है। इसमें जुटने वाली भीड़ के आधार पर ही विपक्ष अपनी ताकत को तौलेगा। इससे पहले फरवरी में इसी गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली हुई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्य वक्ता थे। महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं ने भी इसे संबोधित किया था।

 

Related Articles

Back to top button