जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी को मार गिराया है। अभी दो आतंकी घिरे हुए हैं। फिलहाल, दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के सोमवार की देर शाम आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। कुछ देर बाद दोनों ओर से फायरिंग बंद हो गई।]
ऐसे मिली सुरक्षाबलों को कामयाबी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आतंकी आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए थे। सुरक्षा बलों ने घेरा सख्त रखा है। साथ ही तलाशी अभियान भी जारी रखा। जिसके बाद आज सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली। बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर त्राल के मीर मोहल्ला में 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ तथा एसओजी ने घेराबंदी की।
इलाके को सील कर चलाया सर्चिंग अभियान
इसी के साथ घेराबंदी सख्त होता देख मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। एसएसपी अवंतीपोरा ताहिर सलीम ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि छिपे आतंकियों की तलाश के लिए घेरा सख्त रखा गया है। सभी एंट्री तथा एक्जिट प्वाइंट को सील कर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है।