ट्रेंडिग

इसी रफ्तार से शतक लगाते रहे कोहली तो 2020 में तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में जिस तेजी से रन बना रहे हैं, उससे सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है. भारतीय कप्तान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 116 रन बनाए. यह उनका 40वां शतक है. वे दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे में इतने शतक लगाए हैं. उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. उनके नाम 49 वनडे शतक हैं. विराट कोहली की रफ्तार से लग रहा है कि सचिन का रिकॉर्ड बस एक साल का ही सरताज है. अगले साल के अंत तक यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दिख सकता है. 

विराट कोहली ने 40वां शतक 224वें मैच की 216वीं पारी में बनाया है. यानी, वे औसतन हर छठे (5.6) मैच में शतक बना देते हैं. लेकिन यह उनके पूरे करियर का आंकड़ा है. जब हम विराट के रनों की रफ्तार की बात करते हैं तो हमें उनके पिछले दो साल के प्रदर्शन को देखना होगा. विराट ने 2017 और 2018 में छह-छह शतक बनाए हैं. उन्होंने 2017 में 26 और 2018 में महज 14 मैच खेले हैं. यानी उन्होंने इन दो वर्षों में महज 40 वनडे मैचों में 12 शतक बनाए.

2018 की समाप्ति पर विराट कोहली के नाम 38 शतक थे. यानी, जब 2019 की शुरुआत हुई तब वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से 11 शतक पीछे थे. विराट ने जिस तरीके से पिछले दो साल में छह-छह शतक लगाए हैं, अगर वही रफ्तार अगले दो साल भी रही तो वे 2010 के अंत तक तक 12 शतक और लगा देंगे. अगर कोहली ऐसा कर पाते हैं तो सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड टूट सकता है.

 

वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
खिलाड़ी  शतक
सचिन तेंदुलकर 49
विराट कोहली 40
रिकी पोंटिंग 30
सनथ जयसूर्या 28
हाशिम अमला 27

पोंटिंग का रिकॉर्ड इसी साल टूट सकता है 
अगर हम इंटरनेशनल शतकों (टेस्ट/वनडे/टी20) की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए हैं. रिकी पोंटिंग 71 शतक लगाकर दूसरे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली अब तक 65 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. अगर वे इस साल छह शतक और लगा दें तो पोंटिंग से आगे निकल सकते हैं. विराट ने साल 2018 में कुल 11 शतक लगाए थे. वे 2019 में दो शतक लगा चुके है. यानी, यदि वे पिछले साल के मुकाबले तीन शतक कम भी लगाते हैं, तब भी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे.

राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे 
विराट कोहली 224 मैचों में 59.73 की औसत से 10693 रन बना चुके हैं. वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 10वें नंबर पर हैं. सौरव गांगुली (11363) आठवें और राहुल द्रविड़ (10889) नौवें नंबर पर हैं. विराट कोहली अब द्रविड़ से सिर्फ 196 रन पीछे हैं. वे जैसे ही 197 रन और बनाएंगे, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.

Related Articles

Back to top button