दिल्ली-NCR के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, नौ मार्च से कीजिए नोएडा सेक्टर 62 तक मेट्रो में सफर
ब्लू लाइन के बहुप्रतिक्षित रूट नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पर मेट्रो चलाने की मंजूरी मिल गई है। नौ मार्च से चालू होती ही इस रूट पर दिल्ली- एनसीआर के लाखों यात्रियों को रोज फायदा होगा।
मेट्रो रेल के सेफ्टी कमिशनर एस के पाठक ने नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पर मेट्रो चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी दे दी है। यह नौ मार्च से आम जनता के लिए खुलेगा। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन का यह सफर 6.675 किलोमीटर लंबा है। यह सेक्शन ब्लू लाइन का हिस्सा है। यह पूरा का पूरा एलिवेटेड है।
इस मेट्रो के शुरू हो जाने से दिल्ली- एनसीआर के लाखों लोगों को रोज फायदा होगा। इस रूट पर सेफ्टी से मंजूरी मिलने के बाद इस पर नौ मार्च को आम जनता के लिए मेट्रो चलाया जाएगा। इस रूट का उद्घाटन आठ मार्च को होगा। इसके साथ ही दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल मेट्रो (न्या बस अड्डा) का भी उद्घाटन होगा। उद्घाटन के एक दिन बाद ही इसे यात्रियों के लिए खोला जाएगा।