कानपुर में 8 मार्च को पीएम मोदी की रैली के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच कानपुर और उन्नाव से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्नाव में पकड़ा गया संदिग्ध लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस से एक्सप्रेस-वे पर चलती बस कूद गया। चालक ने बस रोकी और शोर मचाने पर भीड़ ने उसे दबोच लिया।
पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। उसके पास से तीन अलग-अलग नाम व पते के पहचान पत्र मिले हैं। काले रंग के बैग से उर्दू भाषा में लिखे तीन लिफाफे भी मिले हैं। एसपी पुलिस लाइन में युवक से पूछताछ कर ली हैं। पुलिस ने जांच के लिए एटीएस को भी बुलवाया है।बुधवार शाम आजमगढ़ डिपो की बस यात्रियों को लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बस एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रघुरामपुर के निकट पहुंची थी तभी एक युवक चलती बस से कूद गया।
मामला संदिग्ध देख चालक ने बस रोक दी और शोर मचा दिया। इस बीच कुछ यात्रियों व ग्रामीणों ने भाग रहे युवक को दबोच लिया। युवक की गतिविधियां संदिग्ध देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पीआरवी व बांगरमऊ कोतवाली पुलिस पहुंची। बांगरमऊ एसओ अरविंद सिंह ने युवक से पूछताछ की। शक होने पर एसपी को सूचना देकर युवक को रात लगभग नौ बजे पुलिस लाइन लेकर आए। एसपी एमपी वर्मा ने भी संदिग्ध युवक से पूछताछ कर ली है।
उसने अपना नाम जावेद निवासी सरांय मीर आजमगढ़ बताया है। हालांकि पुलिस का मानना है युवक अपना बयान बदलकर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक के पास से मिले एक काले रंग के बैग में उसी की फोटो लगे तीन अलग अलग नाम व पते के पहचान पत्र मिले हैं। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। तफ्तीश के लिए आईबी और खुफिया पुलिस भी पुलिस लाइन पहुंचा है। मूलगंज के एक होटल से पुलिस ने बुधवार को एक संदिग्ध को उठाया है।
सूत्रों के मुताबिक होटल में 15 दिन पहले एक युवक ने कमरा बुक किया था। तब से वहीं रह रहा था। वह दिन भर होटल में ही रहता था और सिर्फ रात में ही बाहर निकलता था। कई दिनों तक उसकी यह गतिविधियां देखने के बाद बुधवार दोपहर होटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस संदिग्ध युवक को उठा लाई। पुलिस ने उसके मोबाइल को भी अपने कब्जे में लिया है और मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई है। गुरुवार को एटीएस पूछताछ करेगी।