PM मोदी कल करेंगे ब्लूलाइन मेट्रो का लोकार्पण,महेश शर्मा ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा में एक संस्थान का उद्घाटन और ब्लूलाइन मेट्रो रेल सेवा का लोकार्पण करेंगे. उनका यहां एक सभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है.
केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने मोदी के आगमन के मद्देनजर कल शाम जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और जन सभा के लिए तैयार हो रहे मंच व जनसभा स्थल का जायजा लिया. एसपीजी व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यहां के नॉलेज पार्क-दो स्थित नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया.
शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नॉलेज पार्क-दो में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन करेंगे और नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार सेवा का लोकार्पण करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बुलंदशहर के खुर्जा स्थित ताप बिजली घर की भी आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उद्घाटन स्थल पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यह पहली जनसभा होगी. इससे पूर्व उन्होंने नोएडा में तीन जन सभाएं की हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस काम में एक हजार जवान तैनात किए गए हैं.