प्रदेश

मुंबई उत्‍तर-पूर्व लोकसभा सीट: 1971 के बाद कोई भी पार्टी यहां नहीं जीती लगातार 2 बार चुनाव

 महाराष्‍ट्र की मुंबई उत्‍तर-पूर्व लोकसभा सीट इस समय बीजेपी के पास है. इस सीट से बीजेपी नेता किरीट सोमैया सांसद हैं. 1971 के बाद से इस सीट पर कोई भी पार्टी लगातार दो लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई है. हालांकि 1967 और 1971 में यह सीट कांग्रेस के पास थी. इसके बाद से शुरू हुआ सियासी उलटफेर का यह सिलसिला अब भी जारी है. इस बार भी इस सीट पर चुनावी संग्राम दिलचस्‍प रह सकता है. 1967 से 2014 तक इस सीट पर पांच बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी और 1-1 बार जनता पार्टी और एनसीपी का कब्‍जा रहा है.

6 विधानसभा सीटें हैं यहां

मुंबई उत्‍तर पूर्व लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें मुलुंद विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्‍जा है. विख्रोली विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्‍जा है. भांडुप पश्चिम विधानसभा सीट पर भी शिवसेना का कब्‍जा है. वहीं घाटकोपर पश्चिम, घाटकोपर पूर्व और मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्‍जा है.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी भी रह चुके सांसद

बीजेपी नेता सु्ब्रमण्‍यम स्‍वाती भी यहां से सांसद रहे हैं. वह 1980 में इस सीट से जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते के. उसके बाद 1984 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 1989 में बीजेपी से जयवंतीबेन मेहता, 1991 में कांग्रेस के गुरुदास कामत यहां से सांसद बने. वहीं बीजेपी के लोकप्रिय नेता प्रमोद महाजन भी यहां से 1996 में सांसद बने. 1998 में दोबारा कांग्रेस के गुरुदास कामत सांसद बने. 1999 में बीजेपी के किरीट सौमैया, 2004 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 2009 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संजय पाटिल चुनाव जीते. इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के पास चली गई. यहां से बीजेवी के किरीट सोमैया ने दूसरी बाद चुनाव जीता.

2009 और 2014 में यह थी तस्‍वीर

2009 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्‍तर पूर्व सीट से एनसीपी के संजय पाटिल को 2,13,505 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के किरीट सोमैया को 2,10,572 वोट और महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के शिशिर शिंदे को 1,95,148 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के किरीट सोमैया ने 5,25,285 वोट हासिल करके इस सीट पर जीत हासिल की थी. एनसीपी के संजय पाटिल को 2,08,163 वोट मिले थे. वहीं आम आदती पार्टी की उम्‍मीदवार और नर्मदा बचाओे आंदोलन से जुड़ी मेधा पाटकर को 76,451 वोट मिले थे.

सोमैया ने यूपीए के घोटालों का पर्दाफाश किया

मुंबई उत्‍तर पूर्व लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद किरीट सोमैया हैं. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने बीजेपी की टिकट पर इस लोकसभा क्षेत्र की मुलुंड विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीतकर राजनीतिक करियर शुरू किया था. 2005 में उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पीएचडी की. 2014 में उन्होंने यूपीए सरकार के खिलाफ कई घोटालों का पर्दाफाश किया था. कोल माइनिंग, आदर्श हाउसिंग सोसायटी, डीमेट स्कैम के खुलासे इनमें से प्रमुख हैं.

Related Articles

Back to top button