Main Slideविदेश
पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक चाय की दुकान पर लगाई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान में भी लोगों को अपना दीवाना बना आए हैं। पाकिस्तान की एक चाय की दुकान में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगाई गई है। अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा है ‘ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए।’ दोस्ती की मिशाल पेश कर रही अभिनंदन की ये तस्वीर पाकिस्तान के किस क्षेत्र में लगी है ये तो पता नहीं लेकिन ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर किया जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
तस्वीर की प्रमाणिकता पर हम कोई दावा तो नहीं करते लेकिन अगर ये सच है तो पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वो जरिया बन सकते हैं जिससे दोनों देशों के बीच की दूरियां कम हो सके।
इससे पहले अभी हाल ही में पाकिस्तान के एक चाय का प्रचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि शानदार चाय, धन्यवाद लेकिन बाद में पता चला था कि यह वीडियो फर्जी है और ऐसा फोटोशॉप के जरिए किया गया था।