सपा के साथ गठबंधन की अटकलों को बसपा ने किया खारिज
लखनऊः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अटकलों को बहुजन समाज पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है। बसपा का मीडिया का काम देखने वाले परेश मिश्रा ने कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह सही है कि पार्टी की बैेठकें हुई हैं, लेकिन उसमें इस तरह का कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है.
बसपा में कार्यकर्ताओं से मशविरा कर पार्टी अध्यक्ष मायावती ही निर्णय लेती हैं.कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा ने गोरखपुर और फूलपुर में सपा उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया है. बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती है, इसलिए इस कयास को ज्यादा बल मिला. हालांकि, राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि दोनों दलों के एक साथ आने पर पिछड़े, दलित और मुसलमानों का बेहतरीन‘ काम्बिनेशन’बनेगा. आपको बता दें कि सुबह खबर आयी थी कि सपा-बसपा दोनों एक साथ उपचुनाव के मैदान में दिख सकते है.