Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50देशप्रदेश
लोकसभा / भाजपा में पहली बार आडवाणी का टिकट कटा: गांधीनगर से अमित शाह, वाराणसी से मोदी लड़ेंगे
नई दिल्ली. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। सूची में 184 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि आडवाणी खुद रिटायर नहीं हो रहे थे, ऐसे में पार्टी ने यह कदम उठाया। नागपुर से पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और लखनऊ से राजनाथ सिंह को टिकट दिया गया है।