Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश
मायावती ने ‘चौकीदार’ पर भाजपा को दी नसीहत, कहा-चाहे जो फैशन करें, बस संविधान के रखवाले बनकर काम करें
लखनऊ, जेएनएन। बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के ‘मैं भी चौकीदार अभियान’ पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया कि ‘बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम मोदी की देखादेखी ‘चौकीदार’ बन गए हैं पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक व योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान व कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।’
Mayawati✔@Mayawati
बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गये हैं। पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।