देहरादून में देर रात दो छात्रों को टैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। दोनों छात्रों की मौत हो गई है।
हादसा प्रेमनगर के आशारोड़ी क्षेत्र का है। नंदा की चौकी के पास रात करीब ड़ेढ बजे छात्र टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। एक छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे छात्र को आनन-फानन में पुलिस ने दून अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान दूसरे छात्र की भी मौत हो गई।
छात्र केरल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनो छात्र सेलाकुई स्थित दून पीजी कॉलेज में पढ़ाई करने आए थे। शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।