Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेश

तीन रुपये बढ़ा लखनऊ से बहराइच का बस किराया, अब 140 रुपये हुआ किराया

परिवहन निगम के लखनऊ से बहराइच रूट पर रामनगर के पास टोल शुरू होने से साधारण बस किराये में तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बीते मंगलवार से प्रभावी हुई, लेकिन इसकी ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक्स टिकटिंग मशीन) में फीडिंग नहीं की गई थी।

शुक्रवार को निजी एजेंसी द्वारा कैसरबाग अड्डे से बढ़े किराये की फीडिंग शुरू हुई तो अन्य रूट की बसों का संचालन प्रभावित हुआ। कंडक्टरों को ईटीएम नहीं मिली तो यात्रियों ने हंगामा भी किया।

कैसरबाग से बहराइच का साधारण सेवा की बस का किराया 137 से 140 रुपये हो गया है। कैसरबाग अड्डे पर एजेंसी कर्मियों ने दोपहर 12 बजे किराया ईटीएम सिस्टम में फीड करना शुरू किया तो सर्वर फेल हो गया।

इससे कैसरबाग से अन्य रूट हरदोई, सीतापुर, फैजाबाद, लखीमपुर आदि को जाने वाली बसाें के कंडक्टरोें के ईटीएम में रूट के किराये की फीडिंग शाम चार बजे तक नहीं हो सकी। वहीं, अड्डे पर बसों के जमावड़े से जाम लग गया। कैसरबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) काशी प्रसाद ने बताया कि कंडक्टरों को ईटीएम नहीं मिली, जबकि बस में यात्री बैठे थे।

इससे कंडक्टरों को परेशानी उठानी पड़ी। कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि एजेंसी कर्मियों ने ऐसे समय में किराये में फीडिंग शुरू की थी, जब तमाम बसों को रवाना होना था।

Related Articles

Back to top button