Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारमध्य प्रदेश

सुरेंद्र सिंह हत्याकांड: अमेठी पहुंच भावुक हुईं स्मृति ईरानी, बोलीं- परिवार को संभालने की जिम्मेदारी मेरी

लखनऊ

अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या का सीएम योगी ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओपी सिंह को दिए जल्द खुलासे के निर्देश12 घंटे के अंदर हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया सीएम योगी ने डीजीपी को अल्टीमेटम

आईजी लखनऊ एसके भगत अमेठी के लिए रवाना किए गए

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद बरौलिया गांव में गम और गुस्से का माहौल है। दोपहर बाद यहां पहुंची सांसद स्मृति ईरानी ने घर पहुंचकर सुरेंद्र सिंह की पत्नी बेटियां और बेटे से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अब इस परिवार को संभालने की जिम्मेदारी मेरी है। स्मृति ईरानी सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा देते हुए गांव के नजदीक स्थित श्मशान तक गईं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।

स्मृति ईरानी के करीबी कहे जने वाले अमेठी के बरौलियॉ निवासी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह कि अज्ञात बदमाशों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या के बाद उनके पैतृक गांव अमरबोझा में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा

लगभग तीन बजे सांसद स्मृति ईरानी भी सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने उनकी पत्नी दोनों बेटियों का पुत्र अभय प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें दिलासा दिया। उन्होंने कहा कि ‘आज से यह परिवार है, इसकी जिम्मेदारी मेरी है।’ सुरेंद्र के पुत्र अभय सिंह ने कहा कि ‘हमें न्याय मिलना चाहिए। यह मेरी लड़ाई है मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा।’

इसके बाद हजारों लोगों की भीड़ के बीच स्मृति इरानी ने सुरेंद्र के शव को कंधा देते हुए शमशान तक पहुंचाया। रास्ते भर जब तक सूरज चांद रहेगा, सुरेंद्र सिंह का नाम रहेगा का नारा गूंजता रहा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश पासी, मोहसिन रज़ा, मायंकेश्वर शरण, दल बहादुर, गजाधर सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी समेत हजारों लोग मौजूद हैं।

 

Related Articles

Back to top button