Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश

महाराष्ट्र: आतंकी होने के शक में हुई गिरफ्तारी, पहचान उजागर होने पर पुलिस रह गई दंग

पालघर, एएनआइ। महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस को इलाके में दो आतंकियों के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी मिली और उन्होंने दोनों आतंकवादियों को पकड़ लिया, लेकिन जब उनकी पहचान सामनेे आई तो सभी लोग दंग रह गए। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वो एक फिल्म में काम करने वाले कलाकर हैं और अपने किरदार की वेशभूषा में घूम रहे थे।

दरअसल पूर्व बीएसएफ जवान और एक बैंक के चौकिदार अनिल महाजन ने सबसे पहले पुलिस को इन दोनों लोगों के बारे में जानकारी दी। अनिल ने पुलिस को बताया की दो संदिग्ध जो आतंकियों की तरह लग रहे हैं, वो पालघर इलाके में घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों संगिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने बताया की वो एक फिल्म के कलाकार हैं और अपने किरदार के कपड़ों में घूम रहे थे।

वहीं, मुंबई पुलिस ने लोगों में दहशत फैलाने और शांति भंग करने को लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिल्म के प्रोडक्शन यूनिट प्रभारी और दोनों कलाकारों बलराम गिंवाला और अरबाज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा गार्ड अनिल रामदास महाजन को भी सम्मानित किया है।

Related Articles

Back to top button