PM मोदी दूसरी पारी का आज करेंगे आगाज, राष्ट्रपति दिलाएंगे शपथ
अभूतपूर्व जीत के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद (PM Modi) की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।बिम्स्टेक राष्ट्रों समेत 14 देशों के प्रतिनिधि इसके साक्षी होंगे। तमाम जानी मानी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है। भावी मंत्रिपरिषद का खुलासा तो नहीं किया गया है, पर माना जा रहा है कि 50 से ज्यादा मंत्रियों के साथ मोदी दूसरी पारी का आगाज करेंगे।
मंत्रियों पर मंथन : नईसरकार में भाजपा और एनडीए के कुछ नए चेहरे हो सकते हैं, तो वहीं अनुभवी नेताओं को फिर जगह मिलने की संभावना है। मंत्रियों के नाम तय करने के लिए बुधवार को दिनभर मंथन होता रहा। पहले अमित शाह ने जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से चर्चा की। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैराथन बैठक की।
यहां पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दिनभर के अपडेट्स
7:30 AM- अटकलें हैं कि अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। शिवसेना और जदयू को दो-दो मंत्री पद मिलने की संभावना है तो वहीं लोजपा और शिरोमणि अकाली दल को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है। देर शाम शाह ने संभावित मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।.
7: 20 AM- समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे।
7:10 AM- बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद दिल्ली पहुंच गए हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने पहले ही आने की पुष्टि कर दी है। भाजपा ने बंगाल में हिंसा का शिकार हुए 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को विशेष तौर पर समारोह में आमंत्रित किया है।